9 वर्षों में मोदी सरकार में हुए जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के कार्य- उपेन्द्र

0
177

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तथा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रामनगर के ग्राम बिकनापुर, लहडरा में जनसभा, लैन ग्राम मथुरा, ग्राम जैतपुर और ग्राम इब्राहिमपुर में आयोजित नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी उपस्थित रहें।आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने लक्ष्य आधारित कार्य किये है। जिससे देश आज प्रगति और सम्मान के साथ जीवन समृद्धि के प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्रों में कार्य कर रही है। जिसमें गरीब कल्याण, 5 लाख तक की आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज, फ्री राशन, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना के के अंतर्गत फ्री गैस कनेक्शन, फ्री बिजली कनेक्शन जैसे बहुत सारे कार्य किये जा रहें है। कार्यक्रम को निवर्तमान विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हर घर तक प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है । चाहे हो उज्ज्वला योजना हों, आयुष्मान योजना हो, सुकन्या समृद्धि योजना हो या किसान सम्मान निधि योजना हों। और मोदी सरकार के नौ साल कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर राजेश अवस्थी, नानमून शुक्ला, राजेश शुक्ला, रितेश शुक्ला, रवि शंकर मिश्रा, शिव बहादुर वर्मा, अजय गुप्ता, उमेश चन्द्र, डब्बू चौहान, अखिलेश शुक्ला, शारदा प्रसाद, उमेश मिश्रा, अनिल अवस्थी, कमलेश शुक्ला, अजय गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गण तथा ग्राम वासी गण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here