Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurपर्यटन स्थलों व कला संस्कृति देख अभिभूत हुये पर्यटक

पर्यटन स्थलों व कला संस्कृति देख अभिभूत हुये पर्यटक

अवधनामा संवाददता

ललितपुर। उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग झांसी इंटेक ललितपुर चैप्टर एवं बुंदेलखंड इतिहास, संस्कृति शोध समिति द्वारा आयोजित विश्व विरासत सप्ताह 19 से 25 नवंबर का शुभारंभ वीरांगना लक्ष्मीबाई के ग्रीष्म कालीन अवकाश महल बरुआसागर में विदेशी पर्यटकों विरासत प्रेमियों एव अपार जन समूह की उपस्थिति में क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी मनोज कुमार यादव एव इंटेक ललितपुर चैप्टर के संयोजक संतोष कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विदेशी पर्यटकों की आंखे महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता के इतिहास को जानकर नम हो गई वही बुंदेलखंड की विरासतों पर्यटन स्थलो तथा कला संस्कृति से वे अभिभूत हो उठे। इंटेक संयोजक संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे देश की प्राचीन धरोहरों, महान संस्कृति, गौरवशाली इतिहास, एव रमणीक पर्यटन स्थलों से समृद्ध है इन्ही के बलबूते आज सारे विश्व के सैलानी हमारे देश में आने को आतुर रहते हैं हमे अपनी प्राचीन धरोहर एव संस्कृति को सहेजने सवारने तथा संरक्षित करने को आगे आना होगा तभी आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सकेगी और गर्व महसूस करेगी इंटेक बुंदेलखंड की धरोहरों को सवारने का हर संभव प्रयास कर रहा है। क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग प्रदेश के विरासत स्थलो को विकसित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन इन स्थलों को बचाने हेतु आमजन को भी आगे आना होगा इन स्थलों को बचाने की जिम्मेदारी सरकार के साथ हम सभी की भी है इस अवसर पर फोटो प्रदर्शनी एव छात्रों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई उपस्थित जनों में अपनी विरासतों के प्रति अभूत पूर्व उत्साह रहा। इस दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई एव पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। इस मौके पर महेंद्र सिंह शेखावत, डॉक्टर रोहित भटनागर, अभिषेक, रतिराम कुशवाहा, धर्मेंद्र रैकवार, रवि रैकवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत पूरे एक सप्ताह चलने वाले कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग की क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई झांसी इंटेक्स ललितपुर चैप्टर तथा बुंदेलखंड इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति शोध समिति के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत हमारी धरोहर विषयक व्याख्यान छायाचित्र प्रदर्शनी चित्रकला प्रतियोगिता स्मारकों का शैक्षिक भ्रमण स्वच्छता अभियान निबंध लेखन प्रतियोगिता सहरिया आदिवासी जनजाति समागम दीपांजलि रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जाएगा
विश्व धरोहर सप्ताह का मुख्य उद्देश्य अपने राष्ट्र के गौरवशाली संस्कृति सभ्यता एवं इसके इतिहास को अक्षर बनाने हेतु एक जागरूकता सप्ताह अभियान है जिसके अंतर्गत हम अपने वर्तमान पीढ़ी को जागरूक करने का प्रयास करेंगे जिससे कि हम अपने संस्कृति सभ्यता अपने गौरवशाली इतिहास को आने वाली आगामी पीढ़ी को हस्तानांतरित कर सके जैसा कि यह सर्वविदित है कि जिस राष्ट्र का अपनी कोई संस्कृति सभ्यता नहीं होती उसे राष्ट्र का अपना कोई इतिहास नहीं होता इसी भाव के साथ पूरे एक सप्ताह तक चलने वाले विश्व धरोहर सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों अस्थियों सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन प्रारंभ हुआ इसमें सभी की सहभागिता अपेक्षित है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular