महापरिनिर्वाण स्थलीय कुशीनगर में खुला पर्यटक थाना

0
74

पर्यटन का होगा विकास – डीएम

 

कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल कुशीनगर मे बुधवार को पर्यटक थाने का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक, डीएम, एसपी धवल, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने कहा कि पर्यटन थाना की स्थापना हर्ष का विषय है। सब मिलकर कुशीनगर की पहचान को आगे बढ़ाएं। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि पर्यटन थाना की स्थापना का उद्देश्य पर्यटन का विकास है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पर्यटन थाना की स्थापना में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दे कि बनवारी टोला विपश्यना केंद्र परिसर में एक भवन को अस्थायी पर्यटक थाना बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थली पर काफी दिनों से पर्यटक थाना स्थापित करने की मांग चली आ रही थी। इसके लिए सांसद, विधायक के अतिरिक्त जिला प्रशासन ने भी शासन को प्रस्ताव भेज रखा था। शासन ने अस्थायी भवन में थाना स्थापित करने का निर्देश दिया है। स्थायी थाना के लिए देवरिया मार्ग स्थित सिसवा महंथ में पुलिस लैंड बैंक की तीन एकड़ भूमि चयनित की गई है। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि थाना भवन एवं अन्य संसाधनों के लिए बजट का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही स्थायी थाना का निर्माण किया जाएगा।

पर्यटक थाना में यह होगा स्टाफ

पर्यटक थाना में पहले प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार पटेल को बनाया गया है. इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक परमानंद यादव, उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह, महिला उपनिरीक्षक कुंदन सिंह, कां. शिवाजी सिंह, अरुण कुमार सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार गोंड, रामानंद चौहान, आलोक प्रताप सिंह, राहुल यादव, धर्मेंद्र यादव, विजय कुमार यादव, यशवंत कुमार, लकी कुमार, नरेंद्र कुमार, महिला कां. सोनी चौधरी, पूजा, मानसी सिंह व उमा सिंह सहित 21 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने इन सभी कर्मियों को तत्कालटट प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here