Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurमूसलाधार बारिश से फिर उफनाए नदी-नाले

मूसलाधार बारिश से फिर उफनाए नदी-नाले

ललितपुर। गुरूवार की सुबह से शुरू हुयी मूसलाधार बारिश के कारण जिले में फिर जगह-जगह जल भराव की समस्या विकराल हो चली है। जिला प्रशासन की ओर से नगर पालिका परिषद के जरिए लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रहा है। हालात यह हैं कि विगत कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही थी, जिसके चलते जल भराव वाले स्थानों पर कार्य कराकर समस्या का निस्तारण कराया जा सकता था, लेकिन शिथिल कार्यप्रणाली के चलते ऐसा हो न सका और अब आलम यह है कि उक्त स्थानों पर फिर से भारी जल भराव की समस्या देखने को मिल रही है।

पाली में गिरी कच्चे मकान की छत

श्रीनीलकण्ठेश्वर भगवान भोलेनाथ की नगरी जो कि पान के लिए विख्यात है के हजारिया वार्ड संख्या 9 में रहने वाले शंकर चौरसिया के कच्चे मकान की छत गिर गयी है। इस कारण मजदूरी करने वाले शंकर चौरसिया को भारी नुकसान पहुंचा है। छत गिरने के कारण मकान में भी पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि शंकर चौरसिया का यही निवास है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ निवासरत है। पड़ौसियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से यहां जल भराव की समस्या बनी हुयी है, जिस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया।

बांधों के खुले गेट, हुयी जल निकासी

गुरूवार को सुबह से ही शुरू हुयी मूसलाधार बारिश के चलते राजघाट बांध के भराव क्षेत्र में लगातार पानी की आवक हुयी है, निर्धारित क्षमता बनाए रखने के लिए गेट खोलकर कर 35 हजार क्यूसेक जल निकासी की जा रही है। जिसे अपराह्न में बढ़ाकर लगभग 75 हजार क्यूसेक पानी किया गया। इसके अलावा गोविंद सागर बांध से 16 गेटों को 6-6 फीट खोलकर 10450 क्यूसेक छोड़ा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular