अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी. पिछले 72 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश लखीमपुर शहर के लिए आफत बन कर आ गई है। शहर के आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्ले पानी में डूब चुके हैं। मुख्य मार्गों पर घुटनों तक पानी चल रहा है।बारिश की वजह से जिला प्रशासन ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। बुधवार से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। गुरुवार से बारिश की गति बढ़ गई। गिरजा बैराज पर रिकॉर्ड हुई बारिश के मुताबिक 51 मिलीमीटर बारिश अब तक हो चुकी है। घागराए मोहाना और सुहेली नदी उफना चुकी है। वहीं शहर के हालात भी अच्छे नहीं रहे शहर की आवास विकास कॉलोनीए शिव कॉलोनी गोटिया बागएनई बस्ती समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। एलआरपी चौराहे से गुरु नानक कॉलेज जाने वाली सड़क पर इतना पानी है कि वाहन थम गए हैं। उधर नेशनल हाईवे 730 पर एक लेन बारिश की वजह से बंद हो गई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस हाईवे से तभी निकले जब बहुत जरूरी हो।