इटावा। भारत सरकार द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में सेंट मैरी के छात्र शीर्ष प्रताप जादौन पुत्र राजेश जादौन ने बहुउद्देश्यीय रोगी बिस्तर बनाया जो कि रोगियों के लिए काफी सुविधाजनक है।रिया ने मूंगफली बेल से मूँगफली अलग करने का यन्त्र बनाया।विकासखंड जसवन्तनगर की भीखनपुर न्याय पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय नगला उदय सिंह की छात्रा रिया कक्षा 8 का छात्रा है जिनका पहले चयन जनपद के सर्वश्रेष्ठ 193 मॉडल में हुआ आज राजकीय इंटर कॉलेज में राज्य स्तर हेतु चयनित 10 मॉडल में शीर्ष और रिया के मॉडल चयनित हुए है।
नगला उदय सिंह के बच्चों के अनवरत चयन से यह सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल को टक्कर देकर आईना दिखा रहा है। ऐसी परीक्षाओ में प्रतिवर्ष स्कूल के बच्चों के चयनित होने पर यह स्कूल अभिभावको की पहली पसंद बनता जा रहा है।स्कूल की विज्ञान शिक्षिका प्रियंका सिंह ने दोनों बालक बालिकाओं को इसमें मदद की है।पूर्व के वर्षों में भी विद्यालय से बच्चो का चयन होता रहा है। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सीमा सेंगर ने बताया कि उनका पूरा स्टाफ पूरी लगन से मेहनत करता है,जिस कारण प्रत्येक वर्ष इंस्पायर अवार्ड में,विज्ञान आविष्कार योजना,आदि परीक्षा मे बच्चे सफल हो रहे है।विद्यालय में बच्चों को एक बेहतर शिक्षा दी जा रही है,जिससे आगे चलकर उनका भविष्य उज्जवल बन सके।
उन्होनें सभी स्टाफ को बधाईयां दी।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री गिरीश कुमार,व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन एवं समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन और अभिभावको व शिक्षकों शिक्षिकाओं ने रिया व शीर्ष को शुभकामनाये दी हैं।