अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज । अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से 23 सितम्बर तक चलने वाली प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी का कर्नलगंज इण्टर मीडिएट कालेज के छात्रों सहित अन्य आमजनमानस के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा छात्रों को प्रदर्शनी के महत्व के बारे में बताया गया। शिक्षकों नेे बताया कि स्कूली बच्चों के लिए यह प्रदर्शनी बहुत ही प्रेरणादायी एवं उपयोगी है। उल्लेखनीय है कि 23 सितम्बर तक चलने वाली प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, निःशुल्क टीकाकरण, हर घर नल योजना, स्वच्छ भारत, सोलर पाॅवर पम्प, वाटर ग्रिड, साबरमती रिवर फ्रंट, सरदार सरोवर डैम, ग्लोबल विजन, जल संरक्षण, अमृत सरोवर, एक भारत श्रेष्ठ भारत, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, निःशुल्क टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है। इस अवसर पर सूचना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा आमजन उपस्थित रहें।