पी डी भारतीय इण्टर कालेज में छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को हरियाली अभियान के बारे में बताया

0
1137

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। लोक भारती के, हरियाली अभियान के अन्तर्गत 11 जुलाई 2023 मंगलवार को पी डी भारतीय इण्टर कालेज उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापक बन्धुओं को हरियाली अभियान के बारे में बताया। जिसमें उन्हें बताया कि लोक भारती हर बर्ष गुरु पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक हरियाली अभियान चलाती है जिसमें मङ्गल वाटिका से सम्बन्धित वृक्ष लगाए जाते हैं। इनमें हरिशंकरी रोपण, पंचवटी, पंच पल्लव, आरोग्य वाटिका, स्वाबलम्बन वाटिका, संरक्षण वाटिका, फल वाटिका, स्मृति वाटिका आदि का रोपण किया जाता है। प्रत्येक बच्चा प्रयास करें कि वह कम से कम एक वृक्ष अपने विद्यालय परिसर में अथवा अपने घर के आसपास एवं अपने खेतों की मेड़ पर, मन्दिर व आश्रम के परिसर में अवश्य लगाएं व एक साल तक उसकी सुरक्षा तथा खाद पानी की चिंता करें। लगाए गए पौधे की हर माह सेल्फी ले तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य को फ़ोटो भेजे, जो बच्चे एक साल तक अपने पौधे को विकसित करके दिखायेंगे उनको विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत व प्रोत्साहित किया जायेगा। पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ वायु, हमारे द्वारा उत्सर्जित प्रदूषण का निराकरण, वातावरण के ताप में कमी, वर्षा जल का भू संचयन, भूगर्भ जल संकट का निराकरण, वायुमण्डल की आद्रता में वृद्धि, वर्षा के अनुकूल वातावरण, जैव विविधता का संरक्षण एवं सम्बर्धन, अन्य जीवों के पालन-पोषण में बृद्धि करता है। वही प्राकृतिक धर्मशाला मङ्गल वाटिका लगाने से जीव जंतुओं की प्राकृतिक धर्मशाला निर्माण होगी, पेड़ों पर अनेक जीव जन्तुओं को रहने का निवास मिलेगा, उसकी शीतल छाया में अनेक लोगों को विश्राम एवं सर छुपाने की जगह मिलेगी। जीव-जंतुओं का भण्डारा मङ्गल वाटिका लगाने से भण्डारे का पुण्य लाभ मिलेगा, क्योंकि हरिशंकरी, पंचवटी, पंच पल्लव, आरोग्य वाटिका, स्वाबलम्बन वाटिका के पौधों में पूरे वर्ष फल रहते हैं, जिनसे अनेक जीव- जन्तुओं को भोजन उपलब्ध कराना होगा, अन्य बहुत से लाभ वृक्ष लगाने से होंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम नारायन वर्मा ने बच्चों से आवाहन किया कि वह अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का प्रयास करें व इसकी सूचना हमें व अपने क्लास टीचर को दे, विद्यालय की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से मुख्य रूप में कन्हैया लाल शास्त्री, नैनेश कुमार गुप्ता, राकेश सिंह, ऋषिकेश, उपेन्द्र कुमार, गोपाल कृष्ण सक्सेना, विनोद कुमार श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, सरोज कुमार, सुरेश कुमार, बृजेन्द्र तिवारी, राकेश कुमार, फूलचंद्र, अजीत शर्मा, प्रवीण पाण्डेय, मनोज शुक्ला, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, सुरेश मिश्रा, मुकेश राठौर, नितिन कुमार, राम सागर, आरती बाजपेयी, गीता गुप्ता, अंजू लता राठौर, शालिनी श्रीवास्तव, मोनू कुमार व बड़ी संख्या में छात्र व छात्रायें उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here