कृषि विभाग में बिना सूचना के निकाल दिये टोकन

0
181

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों के बिना सूचना के फर्जी टोकन कराने को लेकर किसानों ने लामबंद होकर एक ज्ञापन डीडी कृषि को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के नियमानुसार किसी भी यंत्रों को टोकन होने पर समय व तिथि समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाती थी, लेकिन 13 दिसम्बर को अपराह्न 1 बजे सी-2 योजना में लगभग 200 किसान टोकन बिना सूचना हुये हैं। जिसमें योजना से सम्बन्धित अधिकारियों ने डीलरों से 4500 रुपये प्रति टोकन के हिसाब से सांठ-गांठ कर 30 मिनिट में ही सारे टोकन निकलवा दिये। इससे किसानों ने स्पष्ट किया कि इसमें एक ही परिवार के चार से अधिक लोगों के टोकन हैं। इसमें से कुछ ऐसे भी हैं कि जिन लोगों के पास न तो भूमि है और न ही ट्रैक्टर आदि हैं, फर्जी आईडी के साथ टोकन किया गया है। किसानों ने डीडी कृषि से मामले की जांच करायी जाकर टोकन को निरस्त कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय प्रवेन्द्र, अजीत सिंह, बृषभान सिंह, पुष्पेन्द्र यादव, धीरज सिंह, जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र, नरेश, अनेक, रामकिशन, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here