Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshसेवा का आज 119वां दिन- अखिलेश

सेवा का आज 119वां दिन- अखिलेश

सुल्तानपुर।समाजसेवक अखिलेश सिंह पर्वत ने स्व राजेन्द्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा सेवाभाव के 119वे दिन शुक्लपुर और वीरापुर के 8अत्यंत गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया गया।आज के वितरण में ऋषिकेश शुक्ल(सज्जन),राधेश्याम, सूरज तिवारी,जावेद, सुल्तान आदि युवा साथी मौजूद रहे।

v
आज तक सेवा के 119दिनो से स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा भदैंया क्षेत्र और जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 775परिवारो को राशन,4750मास्क, सेनेटाइजर1255,540परिवारो को सब्जी की किट 2540सेज्यादा साबुन,200परिवारो को चाय किट और 1000प्रवासियो को जलपान वितरण कर किया जा चुका है।यह क्रम लाकडाउन अन्तिम चरण तक चलता रहेगा।आप सभी कोई जरूरत मन्द दिखाई पड़े तो अवश्य सूचना देने की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular