मप्रः आज गोवर्धन पूजा पर गौ-शालाओं में होंगे गौ-संरक्षण संबंधी कार्यक्रम

0
18

मुख्यमंत्री, मंत्री, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक होंगे शामिल

मध्य प्रदेश सरकार इस वर्ष प्रदेश में गौ-संरक्षण एवं गो-संवर्धन वर्ष मना रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में दशहरे पर शस्त्र पूजन के बाद अब गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज (शनिवार को) प्रदेश के हर जिले में विभिन्न गौ-शालाओं में गौ-संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने बताया कि गोवर्धन पूजा पर गोवंश की पूजा के साथ ही गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन के संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें तथा गोवंश की रक्षा और गोपालन में अपना अधिक से अधिक योगदान दें।

इंदौर जिले की 53 गौशालाओं में होंगे गोवर्धन पूजन के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार इंदौर जिले में भी आज गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम अपार उत्साह और पूर्ण आस्था के साथ मनाए जाएंगे। जिले की 53 गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित विधायकगण और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

जिले में यह पहली बार इस तरह के आयोजन गौशालाओं में एक साथ होंगे। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. शशांक जुमड़े ने बताया कि सुबह 10 बजे नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय श्री राम मंदिर प्राचीन गौशाला पंचकुइयां में आयोजित गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सांवेर विधानसभा क्षेत्र के चित्तौड़ा स्थित श्रीमद् भागवत गौशाला के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके अलावा विधायक मनोज पटेल देपालपुर की गौ सेवा समिति 24 अवतार मंदिर के कार्यक्रम में, रमेश मेंदोला नंदा नगर स्थित साई नाथ गौशाला के कार्यक्रम में और विधायक महेंद्र हार्डिया एबी रोड स्थित मां आनंदमई गौशाला द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जुमड़े ने बताया कि गौशालाओं में कार्यक्रम आयोजन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here