आज हिंदू समाज भौतिकता की चकाचौंध में खोया : माधव कृष्ण

0
53

 

अवधनामा संवाददाता 

गाजीपुर । अवधनामा ब्यूरो।नगर के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ‘संगठित हिंदू- समर्थ भारत ‘ के भाव को आत्मसात कर अपने मंडल /बस्ती में निवास करने वाले सभी स्वयंसेवकों राष्ट्र कल्याण के लिए विशाल एकत्रीकरण कार्यक्रम दयानंद /बस्ती शाखा मे किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री माधव कृष्ण ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को विजयदशमी के शुभ अवसर पर डॉ केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा की गई। जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शुरुआत हुई तब इसमें केवल 5 लोग शामिल हुए थे । वक्त के साथ इसमें लोग जुड़ते गए। आज इस संघ की 55 हजार से अधिक शाखाएं हैं । जिसमें लाखों की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हैं ।आज संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी और हिंदू संगठन है ।आज का हिंदू समाज केवल भौतिकता के चकाचौंध में खोया हुआ है । अपने बच्चो को केवल भौतिक ज्ञान तक ही सीमित रख रहा। जो कि बिल्कुल गलत है क्योंकि वर्तमान के बच्चे अपने गौरवशाली इतिहास से अपरिचित हैं, जिस कारण वो महंगे कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ते तो है।
उन्हें अपना मूल कर्तव्य नही पता है जिसके कारण वे बच्चे अपने सनातनी परम्पराओं को पिछड़ा सोच मानकर ईसाईयत के झंझावत में फस जा रहे हैं। ठीक उसी प्रकार जैसे ओरंगजेब ने बर्बरता पूर्वक हिंदू समाज को मुस्लिम बनाने के लिए प्रतिबद्ध था। तब उसके सामने गुरु तेगबहादुर चट्टान बनकर खड़ा हुए । ऐसे महान वीर सपूतों के कारण ही आज हिंदू बच पाए, अथवा मुगलों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। हिंदुओ को इस्लाम मत स्वीकारने के लिए लेकिन इस काल संघ चट्टान बनकर खड़ा है । औरंगजेब रुपी दुर्दांत आतंकियों से निपटने के लिए। कार्यक्रम की शुरुआत में सहजिला व्यवस्था प्रमुख हृदयप्रकाश वर्मा ने गण गीत वाचन किया। प्रश्नोत्तरी वाद विवाद में आदित्य प्रकाश आर्य , शंकर पांडे ,विजय शंकर वर्मा ,विनोद वर्मा, हृदय प्रकाश वर्मा अर्जुन सेठ ने भाग लिया। सहनगर कार्यवाह अभिषेक सडिल् समेत ,सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री विजेंद्र जी ने किया और संचालन शाखा कार्यवाह अमन जी ने किया। जनपद के 144 शाखाओं में यह एकत्रीकरण कार्यक्रम किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here