अवधनामा संवाददाता
लखनऊ। कार्यक्रम की शुरुआत में जसकीरत सिंह, अभिजीत सिंह, हरमिलन सिंह, मनप्रीत कौर, स्नेहा, मन्नत कौर, जिया छावड़ा, मन किरन कौर, राजदीप सिंह, अभिजोत, दर्शदीप, सुखविंदर सिंह, खुशप्रीतसिंह, सुभप्रीत सिंह, नारायण दुलवानी, अन्नपूर्णा, संजम बग्गा, सहजप्रीत कौर, राजवीर, जपलिन, सिमरन, गुरलीन, सुनीत,प्रियामि द्वारा शब्द कीर्तन मेरे राम राय तु संता का संत तेरे किया गया l इसके बाद स्नेहा एवं मन्नत नें गुरु नानक देव के जीवन चरित्र एवं उपदेशों के बारे में सभी छात्र छात्राओं को बताया तत्पश्चात आनंद साहिब का पाठ किया गया l प्रधानाचार्य एन सी पाठक नें गुरु नानक देव जीवन चरित्र एवं उपदेशों के बारे में बताया lकार्यक्रम के अंत में कड़ाह प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उपपधानाचार्य अंजू सक्सेना, कोऑर्डिनेटर नीना मेहरोत्रा, गुरप्रीत कौर, हरमिंदर कौर जसमीत कौर सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।