अवधनामा संवाददाता
रावटसगंज नगर स्थित साईं हॉस्पिटल परिसर में विश्व तंबाकू दिवस पर आयोजित हुई गोष्टी
सोनभद्र/ब्यूरो बुधवार को साईं हॉस्पिटल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर या फिर करक रोग एक असाध्य रोग है, इस गलत धारणा के ऊपर जागरूक करते हुए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ अनुपमा सिंह द्वारा कैंसर के कारण बताते हुए लोगों को जागरूक किया कि शरीर में जब कोशिकाओं के जीन में परिवर्तन होने लगता है तब कैंसर की शुरुआत होती है। ऐसा नहीं है कि किसी विशेष कारण से जीन में बदलाव होते हैं, यह स्वत: भी बदल सकते हैं या फिर दूसरे के कारणों से ऐसा हो सकता है। जैसे कि गुटखा तंबाकू खाने से, अल्ट्रावायलेट रही थी या फिर रेडिएशन के संपर्क में ज्यादा रहने से, या कैंसर अमूमन रासायनिक और पेस्टिसाइड योगदान आज फल और सब्जियों के खाने से भी होता है कैंसर अमूमन रसायनिक और पेस्टिसाइड युक्त अनाज फल और सब्जियों के खाने से भी होता है ज्यादातर कैंसर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम की कोशिकाओं को खत्म कर देता है। इसलिए शुरुआत में ही कैंसर की सही डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट जरूरी है इसी को आगे बताते हुए उनके द्वारा शुरुआती कुछ लक्षणों के ऊपर भी लोगों को जागरूक किया गया:
1-महिलाओं के स्तन में दर्द वाली या कोई दर्द रहित काट होना स्तन का लाल होना निप्पल में खुजली निप्पल से ब्लीडिंग नेपाल का पीछे हटना और बगल में कोई सूजन होना स्थान यानी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। मेनोपॉज के बाद असामान्य ब्लीडिंग एंडोमेट्रियल कैंसर का कारण हो सकता है।
2- बलगम में खासी और खून आना मुगले फेफड़े या भोजन नली में किसी कैंसर के कारण हो सकता है।
3-मन में ब्लीडिंग पेट के कैंसर या कोलोरेक्टल कैंसर के कारण हो सकता है या यूरिन से ब्लीडिंग ब्लैडर किडनी और प्रॉस्टेट कैंसर की वजह से हो सकता है।
3-अगर जीवन शैली में बिना किसी बदलाव के अचानक वजन घटने का अनुभव हो यानी 10 किलो या उससे अधिक वजन कम हो जाए तो ऐसा स्टमक पेनक्रियाज या लंग कैंसर के प्रारंभिक चेतावनी हो सकती है।
4-नियमित रूप से अत्यधिक थकान इस बात का संकेत है कि आपको चेकअप कराना चाहिए क्योंकि कैंसर के कारण हो सकता है
5-अगर आपकी इसके लिए लो हो रही है तो यह इंगित करता है कि या तो आपका हीमोग्लोबिन स्तर कम हो गया है या पी लिया है यह दोनों कैंसर की वजह से हो सकता है ऐसा गलत गाल ब्लैडर कैंसर पेनक्रिएटिक कैंसर और लीवर कैंसर की वजह से भी हो सकता है।
इसी में कैंसर के कामन प्रकार बताते हुए साई हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर वी सिंह द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कैंसर शरीर के किसी भी अंग में शुरू होकर असामान्य और अनियंत्रित रूप से अपनी सामान्य सीमाओं से परे अन्य अंगों में फैल सकता है। इस अनियंत्रित वृद्धि पर शरीर का कोई नियंत्रण नहीं रह जाता है। हालांकि कैंसर कई प्रकार के होते हैं लेकिन महिलाओं में होने वाले कॉमन कैंसर में ब्रेस्ट, सर्वाइकल, कोलोरेक्टल, लंग्स, और और थायराइड कैंसर शामिल है।
पुरुषों में लंग्स , माउथ, कोलोरेक्टल स्टमक और लीवर कैंसर सबसे कामन है। कैंसर के ट्रीटमेंट में सबसे जरूरी बात यह है कि इसके शुरुआती लक्षणों की अगर पहचान ली जाए तो इसे सीवियर स्टेज तक पहुंचने से रोका जा सकता है, और इलाज में आसानी होती है, इसीलिए शुरुआती लक्षणों को कतई नजरअंदाज ना करें। इस गोष्ठी में साईं हॉस्पिटल के स्टाफ राजन सोनी डॉक्टर प्रभंजन पूजा रोजी कोमल श्रीवास्तव,सोलया मौर्य, कुसुम कुशवाहा, निधि यादव, जूही सिंह सरस्वती मिश्रा पूनम तथा अन्य स्टाफ भी मौजूद थे।