नई शिक्षा नीति को जन-जन तक है  पहुंचाना

0
119

 

अवधनामा संवाददाता

चयन बोर्ड के निवर्तमान सदस्य और वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ दिनेश त्रिपाठी ने अध्यक्ष को भेंट की पुस्तकें

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के निवर्तमान सदस्य, वरिष्ठ शिक्षाविद और एलपीके इंटरमीडिएट कॉलेज गोरखपुर के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश त्रिपाठी ने सेवा कुंज दिव्य प्रेम सेवा मिशन चंडीघाट, हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम को अपनी तीन पुस्तकें क्षेमेन्द्र और उनका उपदेश काव्य, पं दीनदयाल उपाध्याय का एकात्मक का दर्शन और संस्कृत साहित्य के कृषि विज्ञान की प्रतियां आज भेट की  है जिसका उन्होंने अवलोकन करके प्रसन्नता व्यक्त किया।
डा आशीष गौतम ने पिता पूर्व एमएलसी स्व परशुराम त्रिपाठी के साथ अविस्मरणीय संस्करणों को दोहराते हुए उनके बारे में कई बातें बताई । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के निवर्तमान वरिष्ठ सदस्य एवं वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति बहुत जनोपयोगी है।  आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बेहतर है लेकिन उसका प्रचार – प्रसार और उपयोगिता की जानकारी जन – जन तक होनी चाहिए तभी केंद्र सरकार का यह कदम सार्थक और उपयोगी होगा । उन्होंने बताया कि इसके लिए  प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यशाला और व्यापक स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन शीघ्र करेंगे इसमें अधिक से अधिक बच्चे, शिक्षक, समाज सेवी संस्था के लोग सहित समाज से जुड़े अन्य लोगों को शामिल किया जाएगा जिससे कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को नयी शिक्षा नीति का लाभ मिल सके। इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह, डॉ प्रदीप राव सहित अन्य प्रमुख लोग थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here