अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर(Saharanpur)। सीताराम काम्पलैक्स के सामने चतरा पुल की बेहद धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य के विरोध में आज सपा कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक संजय गर्ग की अगुवाई में प्रदर्शन कर धरना दिया और मण्डलायुक्त को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
आज बोमन्जी रोड स्थित सीताराम काम्पलैक्स के सामने निर्माणाधीन चतरा पुल के कार्य मंे हो रहे विलम्ब के विरोध में सपा कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि पुल का निर्माण कार्य अत्याधिक बेहद धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण आमजन के साथ-साथ व्यापारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 31 मई को उनके द्वारा मण्डलायुक्त को एक ज्ञापन दिया गया था, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुल के निर्माण कार्य में कोई तेजी नहीं आयी और निर्माण कार्य पूरी तरह शून्य है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह पउप्र में सक्रिय हो चुका है तथा पिछले अनुभव के आधार पर लगता है कि एक या दो दिन में भारी बारिश होने से पांवधोई नदी उफान पर आ सकती है, लेकिन कम्पनी की लापरवाही के चलते निर्माण कार्य अत्याधिक धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा नदी के बहाव को रोककर बहुत संकीर्ण मार्ग से पानी को निकाला जा रहा है। जिससे नदी का बहाव और अधिक रूद्र हो गया है। नदी के किनारे मुख्य बाजार है, जो दुकानदारों के लिए मुसीबत का सबब बन सकते है। पिछले 8 माह से कम्पनी द्वारा कार्य किया जा रहा है, लेकिन आज तक भी 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं हो सका है और निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी सड़क पर पड़ी रहती है, जिस कारण हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है और बाजार में आने जाने वाले लोगांे को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट व नगरायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि शीघ्र ही पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये और लापरवाही बरतने वाली कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाये। जिससे कि किसी प्रकार की दुर्घटना व जनहानि न हो। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मौ.आजम शाह, अभिषेक अरोड़ा उर्फ टिंकू, चै.अब्दुल गफूर, इसरार प्रमुख, सोनू त्यागी, अनुराग मलिक, रामकुमार विश्वकर्मा, अमित यादव, पार्षद नूर आलम, हाजी गुलशेर, मौ.उमर, आसिफ अल्वी, इमरान सैफी, मौ.शाहिद, जहांगीर, प्रदीप, राहुल शर्मा, अजय अग्रवाल, तरूण, परिक्षित वर्मा, गुलशन कपूर, मुस्तकीम राणा, फैसल सलमानी, रतन यादव, नत्थूराम यादव, मौ.शाकिब, रवि घावरी, जमील अंसारी, सुधीर कपूर, देवेन्द्र चैधरी, गुलशन कपूर, हरपाल सिंह वर्मा, उमर आरिफ, गुलशेर आदि मौजूद रहे।