अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । सदर तहसील के गांवों में अब राशन वितरण में घटतौली नहीं हो पाएगी। इसके लिए प्रशासन 170 इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन दिया गया। जिला आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर पूजा सिंह ने बताया कि तहसील मुख्यालय पर 70 राशन इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन भेजा है। ई पासिंग मशीन के साथ लॉक लगाया जाएगा इसके बाद कोटेदारों को प्रशिक्षित किया जाएगा फिर कोटेदारों मशीन दी जाएगी। इसी मशीन पर वजन करके अब कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जाएगा। आपूर्ति इंस्पेक्टर पूजा सिंह ने बताया कि कार्डधारकों की अक्सर शिकायत रहती है कि कोटेदार द्वारा राशन में घटतौली की जाती है। इसी मनमानी को रोकने के लिए शासन ने कोटेदारों को इलेक्ट्राॅनिक वेटिंग मशीन उपलब्ध कराने जा रही है।