भनवापुर के पीएचसी बिजौरा, सोहना व तरहर में कुल 86 मरीजों का हुआ इलाज
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के पीएचसी तरहर,बिजौरा व सोहना में रविवार को जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला कुल 86 मरीजों का इलाज कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
वर्तमान समय में खराश, खांसी, पेट दर्द, एसिडिटी गैस्ट्राइटिस, फंगस संक्रमण तथा जोड़ों में दर्द आदि के मरीजों का इलाज किया गया।पीएचसी तरहर में डॉ हनुमंत लाल मिश्रा के द्वारा 21 मरीज, पीएचसी बिजौरा में डॉ. इर्शदेव आर्या के द्वारा 30 मरीज तथा पीएचसी सोहना में डॉ. सबीहा मलिक के द्वारा कुल 35 मरीजों का इलाज हेतु निशुल्क दवाई दी। अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने कहा कि 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया जानलेवा हो सकता है, यदि बच्चों में निमोनिया के लक्षण जैसे तेज बुखार के साथ तेज पसली चलना आदि होने पर निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समय से इलाज जरूर करवाएं तथा बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए 6 सप्ताह से ही समयबद्ध रूप से वैक्सीन की तीन खुराक अपने गांव की एएनएम से लगवाएं। इस दौरान पीएन तिवारी, प्रिंस पाण्डेय, कौश्तुभ तिवारी, अजय पाण्डेय, अखिलेश त्रिपाठी, मनोज मिश्र, रवींद्र कुमार, अश्विनी अग्रहरी आदि मौजूद रहे।