जल, जंगल, जमीन और जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए

0
263

अवधनामा संवाददाता

प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण व स्वच्छ होना अनिवार्य : राज्यमंत्री

इलेक्ट्रॉनिक कचरा को नष्ट करने की लायंस इंटरनेशनल की मुहिम सराहनीय आम जनता को सहयोग करना होगा

ललितपुर। विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल ने पृथ्वी की सुरक्षा, प्रकृति को स्वच्छ और जीवन को बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कचरे को एकत्र करके उसे वैज्ञानिक तरीके से री-साइकिल करते हुए नष्ट करने का विश्व व्यापी कार्य करने का निर्णय लिया है। उसी के अंतर्गत सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में सरकार के सहयोग से शुभारंभ किया गया। ललितपुर में लायंस क्लब की सातों शाखाओं ने एक साथ संगठित होकर घंटाघर के मैदान में राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ के मुख्य अतिथि में इस मुहिम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सभी वक्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, की-बोर्ड, माउस, केलकुलेटर, कैसियो, इयरफोन, प्रिंटर मशीन, मोबाइल, बैटरी, टीवी, एसी सहित अन्य बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद दो उपयोग के उपरांत खराब हो जाती है, जिसे उपभोक्ता कबाड़ी को बेच देता है आप जला देता है या फिर फेंक देता है उसके दुष्परिणाम होते हैं। इनसे रेडिएशन तरंगे हमेशा निकलती रहती हैं। इन तरंगों के घातक परिणाम होते हैं या जला देने पर जहरीली गैसें निकलती है। तरंगों या गैस से मानव जीवन व पर्यावरण पर घातक असर होता है। मानव को कैंसर, चर्म रोग, हृदय रोग जैसे जानलेवा बीमारियां तेजी से फैल रही है। इन सब की रोकथाम के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल ने जीवन को बचाने पर्यावरण को सुरक्षित करने पृथ्वी जंगल को बचाने के लिए ई-कचरा को एकत्र करने का दीर्घकालिक निर्णय लिया है, जो कि सराहनीय है। इस दौरान करीब एक टन इलेक्ट्रॉनिक कचरा एकत्र कर डम्प किया गया। बताया कि यह अभियान तीन माह तक सतत रूप से चलेगा। आम जनता जागरूक होकर सहयोग करे। कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन ला. सन्मति सराफ, ला.राजेन्द्र गुप्ता, जोन चेयरमैन कैलाश अग्रवाल, महेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला, कैलाश जैन, आलोक, अविनाश शर्मा, संगीता अग्रवाल, टिंकू चौधरी, संजय जैन, अनिल सोनी, डा.अनीस खान, दीपक नामदेव, हरगोविंद डोड़वानी, राहुल गुप्ता, संजीव जैन, अखिलेश शर्मा, शिवशंकर सोनी, पवन राठौर, विकास गुप्ता, अनिल चौधरी के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here