Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya कर्ज की रकम से बचने के लिए आरोपी ने बताई लूट की...

 कर्ज की रकम से बचने के लिए आरोपी ने बताई लूट की घटना

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। मंगवार को महराजगंज थाना क्षेत्र के पूराबाजार स्थिति बीओबी बैंक से कसगिराम पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज ने कर्जे की रकम चुकाने के लिए अपनी पत्नी के खाते से एक लाख 70 हजार रुपये निकाले और उसी समय पत्नी को बुलाकर रुपये उसे देकर घर भेज दिया।  और स्वयं के द्वारा सराय राशि के पास योजना बनाकर लूट की घटना दर्शायी गयी घर जा रहा था उसी बीच काशीराम के दिमाक में योजना बनाई की क्यों ना रुपये की लूट लिया दिखाया जाये। और उसने वैसा ही किया स्वयं सड़क किनारे गिर गया और आपने कपड़े फाड़ लिया और वहां से आने जाने वालों से फोन कर रकम लूटने की कहानी पुलिस को बताई। जिसपर मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने उसे घायल अवस्था मे लेकर सीएचसी पूरा में भर्ती कराया। पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित काशीराम द्वारा बताई गई वारदात पुलिस को सग्धित लगी। जिसपर पुलिस ने काशीराम से गहनता से पूछताछ की तो उसने सारी बाते बताई जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गयी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पटरंगा निवासी हरीराम पुत्र राम समुक्ष से दो लाख रुपये उधार लिया था जिसे वह  बार बार मांग रहा था। जिसे देने के लिए 24 मई को पूरा बाजार के बीओबी बैंक जाकर पत्नी के खाते से 1लाख 70 हजार रुपये निकाला और रुपये पत्नी को देकर घर भेज दिया था। तथा स्वयं स्रायरसी के पास पहुंचकर रुपये हरिराम को न देना पड़े इसलिए लूट की कथित घटना बनाया उंसके बतायेनुसार रेखा देवीवके निशानदेही पर रुपये 1 लाख 70 हजार  जो उसने भूसैले में  छुपा कर रखा था बरामद किया गया। और आरोपी काशीराम को पुलिस हिरासत में लिया गया।  एसपी ग्रामीण  अतुल सोनकर व सीओ सदर के निर्देश पर एसओ महराजगंज दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 24 घण्टे के अंदर लूट की घटना का खुलासा कर दिया गया। साथ ही लूट की रकम भी बरामद कर ली गयी। इस सम्बंध में आरोपी काशीराम पुत्र बाबूराम के विरुद्ध थाना महराजगंज में लूट व षडयंत्र की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular