शारदोत्सव समाप्त होने के बाद, तृणमूल कांग्रेस की कोलकाता नगर निगम की 125 नंबर वार्ड की पार्षद छंदा सरकार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेंगी। यह जानकारी खुद छंदा सरकार ने दी।
मंगलवार को इस मामले में पूछे जाने पर छंदा सरकार ने कहा, “अभी मैं पूजा में व्यस्त हूं। पूजा खत्म होने के बाद इस पर कार्रवाई करूंगी और अपनी बात को भी विस्तार से सामने रखूंगी।”
दरअसल, शुभेंदु अधिकारी ने 27 सितंबर को अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें छंदा सरकार एक प्रमोटर के साथ जमीन के मामले पर चर्चा करती दिख रही हैं। वीडियो में छंदा सरकार को किसी से पैसे मांगते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में छंदा कहती हैं, “घनश्री (पूर्व पार्षद) कितने पैसे लेती थीं?” इस पर जवाब मिलता है, “स्क्वायर फुट के हिसाब से 150 रुपये।” छंदा सरकार को पैसे की राशि कम करने की बात करते हुए सुना जा सकता है, “मुझे 80 रुपये दे देना, तुम अपना काम करो।” अंततः दोनों पक्षों के बीच एक लाख रुपये की ‘सौदेबाजी’ होती है।
हालांकि, शुभेंदु अधिकारी द्वारा वीडियो साझा करने के बाद छंदा सरकार ने पैसे मांगने के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा था, “शुभेंदु अधिकारी बताएं कि उन्होंने यह वीडियो कहां से प्राप्त किया। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगी।” छंदा सरकार ने यह भी कहा कि वह इस मामले में पार्टी से चर्चा कर आगे की कार्रवाई करेंगी। शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, “अगर उनमें हिम्मत है, तो वह उस व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करें जिसने यह वीडियो बनाया।”
शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “लोकतांत्रिक देश में कोई भी किसी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कर सकता है, इसलिए वह भी मेरे खिलाफ मुकदमा कर सकती हैं। मैं भी अदालत में अपना जवाब दूंगा।” शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि वीडियो में कोई गलती नहीं है और अगर किसी केंद्रीय एजेंसी से इस वीडियो की वॉयस सैंपल की जांच कराई जाए, तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
अब, संकेत मिल रहे हैं कि पूजा समाप्त होने के बाद यह कानूनी लड़ाई शुरू हो सकती है।