‘पुष्पा 2’ का टाइटल सॉन्ग, रिकॉर्ड बनाते हुए 10 करोड़ बार देखा गया!

0
216

Allu Arjun स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला गाना पुष्पा-पुष्पा (Pushpa Pushpa Song) इस महीने की शुरुआत में रिलीज किया गया और अब इसने यूट्यूब पर 10 करोड़ व्यूज हासिल कर रिकॉर्ड बना डाला है। ऐसे में पुष्पा 2 के दूसरे गाने की रिलीज से पहले मूवी का टाइटल सॉन्ग चर्चा में आ गया है।

फिल्म पुष्पा के सीक्वल पुष्पा 2 को लेकर समय फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। उनका ये क्रेज अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के टाइटल सॉन्ग पुष्पा-पुष्पा (Pushpa 2 Song) की रिलीज से काफी अधिक बढ़ गया है। इस बीच यूट्यूब पर इस गाने ने व्यूज के मामले में गर्दा उड़ा दिया है और 10 करोड़ व्यूज हासिल कर खास रिकॉर्ड बना डाला है।

पुष्पा 2 के दूसरे गाने अंगारों की रिलीज से पहले फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग चर्चा में आ गया है। आइए इस मामले को थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।

यूट्यूब पर पुष्पा-पुष्पा सॉन्ग ने मचाया धमाल

साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा- द राइज को हिट बनाने के पीछे उसके गानों ने भी अहम योगदान दिया था। ठीक उसी तरह से पुष्पा- द रूल के लिए भी मेकर्स ने प्लानिंग कर दी है और ट्रेलर से पहले फिल्म के गाने लगातार रिलीज किए जा रहे हैं। 1 मई 2024 को पुष्पा 2 का टाइटल सॉन्ग पुष्पा-पुष्पा को रिलीज किया गया। ऐसे में अब 27 दिन बाद अल्लू अर्जन के इस गीत ने वर्ल्डवाइड यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज हासिल कर रिकॉर्ड बना डाला है।

इस आंकड़ों से ये अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं कि पुष्पा के इस गाने का खुमार फैंस के किस कदर चढ़कर बोल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं 2.26 मिलियन लाइक्स भी पुष्पा 2 के पहले गाने को यूट्यूब पर मिल चुके हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि फिल्म का ये गाना हिट साबित हो चुका है।

कल रिलीज होगा पुष्पा 2 का दूसरा गाना

अल्लू अर्जुन के बाद कल यानी 29 मई को फिल्म पुष्पा 2 से रश्मिका मंदाना का गाना अंगारो रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म का दूसरा गाना है, जिसकी पहली झलक मात्र देखने से फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ी हुई है। सुबह 11 बजकर 7  मिनट पर ये सॉन्ग रिलीज किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here