अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। 86 यूपी बटालियन एनसीसी के एनुअल ट्रेनिंग कैम्प में एनसीसी अधिकारियों ने कैडेट्स को फायर फाइटिंग व आग को काबू किए जाने के टिप्स दिये।
बेहट रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज में एनुअल ट्रेनिंग कैम्प में कमांडेंट कर्नल आर के चौहान, डिप्टी कैम्प कॉमनडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल लक्ष्मण सिंह गुंसाईं के निर्देशन में चल रहे कैम्प मे सहारनपुर, मेरठ, मुज़फ्फर नगर जिलों के लगभग 400 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कैम्प के आज पांचवे दिन सुबह पीटी परेड, अग्नि शमन विभाग मे इंस्पेक्टर ऋषभ पंवार ने कैडेट्स को फायर फाइटिंग, आग पर नियंत्रण करने जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी और आग को बुझाने के तरीको का डेमो करके कैडेट्स को दिखाया, जिसमंे हवालदार अंकुर कुमार ने सहयोग किया। इसके अतिरिक्त कैम्प मे ड्रिल करने, एनसीसी के उद्देश्य और मैप रीडिंग मे डायरेक्शन एवं डिग्री के साथ-साथ 7.62 राइफल की आम जानकारियां भी कैडेट्स को दी। कैम्प के सफल आयोजान एवं संचालन मे मेजर डॉ.सुभाष चंद सागर, कैप्टेन अखिलेश श्रीवास्तव, लेफ्टिनेट डीडी शुक्ला, लेफ्टिनेट सोनिया, चीफ अफसर राजेश शर्मा, जेसीओ दुर्गा सिंह धामी, रघुवीर सिंह, सुखवीर सिंह, गुरमेल सिंह, हवालदार हरजीत सिंह, गुरप्रताप सिंह, हवालदार सुरेंद्र नेगी, ऑफिस स्टाफ सुहेल, नवीन गुप्ता, राहुल पाल, कुलदीप, विजय शर्मा का कार्य भी सराहनीय रहा।