Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaटाइनी टाॅट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बारहवीं कक्षा का रिजल्ट रहा शत...

टाइनी टाॅट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बारहवीं कक्षा का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। टाइनी टाॅट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षाफल 100% रहा ।छात्रों एवं अध्यापकों की कठिन मेहनत का परिणाम सुखद रहा ।स्कूल के वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं में उरुषा फारुकी 94.6%,सिद्धी सागर 87.2%,राशी रस्तोगी 83.8% रिद्धि सागर 82.2%ने उच्च अंक प्राप्त किए ।स्कूल के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं में मोहम्मद फैज 93.2% कार्तिकेय सिंह 92.4% वंश श्रीवास्तव 91% वेदांत 91.8%सुमित रंजन 91.6% मीमांसा 90.6% ने भी उच्च अंक प्राप्त किए। विद्यालय के छात्र वेदांत द्वारा आई○पी○ विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बिन्नी सिंह , स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी , विद्यालय समन्वयक गौरव सिंह एवं सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इसी तरह
केटी पब्लिक स्कूल की छात्रा रबीशा लखमानी नें कक्षा 12 की सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम में 93.2% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा दसवीं परीक्षा में हर्ष सिंह ने 94.5% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया बताते चलें केटी पब्लिक स्कूल का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जबकि कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 90% रहा कक्षा 12 की छात्रा रवीशा लखवानी ने इंग्लिश विषय में पूरा 100 अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह व संस्था के अध्यक्ष डॉ एचबी सिंह ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular