तिलरत्ने दिलशान बल्लेबाजों-गेंदबाजों की फेहरिस्त में नंबर-1

0
134

इंडिया लीजेंड्स के ऑलराउंडर यूसुफ पठान को ‘प्लयेर ऑफ द मैच’

Tillaratne Dilshan No. 1 in the list of batsmen-bowlers
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Sefti World Series) 2020-21 के फाइनल (final) मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका लीजेंड्स (Srilanka Legends) को 14 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (Player Of The Match) यूसुफ पठान (Yusuf Patahan) रहे, जिन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाने के अलावा 2 शिकार भी किए. वहीं ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ (Player Of the Tournament) तिलकरत्ने दिलशान (Tilakratne Dilshan) को चुना गया
खास बात ये रही कि श्रीलंकाई कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (Tilakratne Dilshan) बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में भी टॉप पर रहे. उन्होंने 271 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी अपने नाम किए. आइए, जानते हैं इस सीजन (Season) कौन-कौन टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज रहे.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Sefti World Series) के इस सीजन में तिलकरत्ने दिलशान (Tilakratne Dilshan) नंबर-1 बल्लेबाज रहे. दिलशान (Tilakratne Dilshan) ने 8 पारियां में 47 चौकों और 1 छक्के की मदद से 271 रन बनाए, जबकि उनके ही हमवतन उपुल थरंगा दूसरे पायदान पर रहे, जिन्होंने 6 पारियों में 237 रन जड़े. Also Read – Road Safety World Series T20 2020-21, India Legends vs Sri Lanka Legends, Final: रायपुर में युवराज सिंह-यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का तूफान, श्रीलंका को खिताब जीतने के लिए 182 रन का टारगेट
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-
271 – तिलकरत्ने दिलशान (8 पारियां)
237 – उपुल थरंगा (6 पारियां)
233 – सचिन तेंदुलकर (7 पारियां)
228 – मोर्ने वेन व्याक (6 पारियां)
214 – वीरेंद्र सहवाग (7 पारियां)

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here