थम्प्स अप, आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक बेवरेज पार्टनर, ने जारी किया अपना अगला कैम्पेन, “थम्प्स अप उठा, इंडिया इंडिया मचा”

0
284

नई दिल्ली।  थम्प्स अप, जोकि कोका-कोला कंपनी का जाना-माना देसी बेवरेज ब्रांड है, आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ साझीदारी के अपने अगले अध्याय की शुरूआत को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने अपना नया कैम्पेन “थम्प्स अप उठा, इंडिया इंडिया मचा” लॉन्च किया है। इस कैम्पेन में, आगामी वर्ल्ड कप को लेकर हमारे खिलाड़ियों के दृढ़ विश्वास को बड़े ही गौरव के साथ पेश किया गया है। इससे फैन्स में भारत की जीत को लेकर यकीन और उत्साह बढ़ेगा।

इस दिलचस्‍प विज्ञापन में क्रिकेट के आइकन्स- रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कमाल के कैप्टन रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। यह विज्ञापन फिल्म टीम इंडिया पर भारत के विश्वास पर आधारित है। इस कैम्पेन की जान इसकी स्टोरीटेलिंग में बसी है, जिसे साकार करने का काम कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान कर रहे हैं। वो इस कहानी के ‘वॉयस ऑफ बिलिव’ हैं।

यह कहानी, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के मौजूदा इमोशन को दिखाती है- उत्साह से भरा क्रिकेट का दीवाना दिल, मानता है कि ‘भारत जीतेगा’! जबकि दिमाग कहता है- “क्या भारत जीत पाएगा?”। भावनाओं की यह खींचतान, थम्प्स अप के पसंदीदा स्प्लिट कैन में भी बखूबी नजर आती है। इसमें भावनाओं का यह संघर्ष साफ दिखता है।

आईसीसी वर्ल्ड कप, कैम्पेन के अगले अध्यास के लॉन्च के मौके पर, अर्नब रॉय, वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, कोका-कोला इंडिया एवं साउथ वेस्ट एशिया का कहना है, “आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ थम्प्स की इस साझीदारी का मकसद, फैन्स को अपनी राय रखने का मौका देना है। किंग खान और देश के क्रिकेट आइकन्स के साथ यह साझीदारी, फैन्स की भागीदारी को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देती है। यह टीम इंडिया द्वारा वर्ल्ड कप जीतने को लेकर हमारे अटूट सहयोग को भी दर्शाती है। इसे हम तकनीकी नेतृत्व, एक्सपर्ट पैनल की रियल टाइम प्रतिक्रियाओं और चहेते इंफ्लूएंसर्स के माध्यम से पूरा करेंगे। इससे हर कोई हमारी टीम का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित होगा।‘’

सुकेश नायक, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ओगिल्वी इंडिया का कहना है, “प्रतिद्वंद्वी हमेशा कोई बाहर का हो यह जरूरी नहीं; कई बार यह हमारी अपनी दुविधाएं भी होती हैं, जोकि सबसे बड़ी दुश्मन बन जाती है। इससे बाहर आने के लिए, हमें अपने अंदर के विश्वास पर यकीन करना चाहिए। इस बार वर्ल्ड कप में थम्प्स अप ने अंदर के इस संघर्ष को दर्शाने के लिए एसआरके की आवाज को लिया है, कहते हैं कि “क्या भारत वर्ल्ड कप जीतेगा?”

आईसीसी वर्ल्ड कप जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, खिलाड़ियों के आत्मविश्वास का जश्न मनाने और फैन्स के लिए यादगार पलों को तैयार करने का थम्प्स अप का संकल्प, बरकरार है। इससे सही मायने में “तूफानी वर्ल्ड कप” का मंच तैयार हो रहा है।

एकजुटता के साथ, ब्रांड का मकसद आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इससे जुड़ी हर चर्चाओं और यादगार पलों में सबसे आगे बने रहना है।

भारत में कोका-कोला देश की अग्रणी बेवरीज कंपनियों में से एक है। यह उपभोक्ताओं को ताजगी प्रदान करने वाला उच्च कोटि के विविध बेवरीज मुहैया करती है। कंपनी अपनी ‘जीवन के लिए पेय’ (बेवरेज फॉर लाइफ) के दृष्टिकोण के अनुरूप उत्पादों का व्यापक पोर्टफोलियो उपलब्ध कराती है जिनमें हाइड्रेशन, स्पोर्ट्स, स्पार्कलिंग, कॉफ़ी, टी, न्यूट्रीशन, जूस और डेरी आधारित उत्पाद शामिल हैं। भारत में इसके बेवरीज की रेंज में कोका-कोला, कोका-कोला जीरो शुगर, डाइट कोक, थम्स अप, चार्ज्ड बाई थम्स अप, फैंटा, लिम्का, स्प्राइट, माजा, और जूस की मिनट मेड रेंज शामिल हैं। कंपनी लिम्का स्पोर्ट्स, स्मार्टवाटर, किनले, दासानी, और बोनाकुआ पैकेज्ड पेय जल तथा किनले क्लब सोडा सहित हाइड्रेशन बेवरीज भी मुहैया करती है। इसके उत्कृष्ट उत्पादों में श्वेप्स और स्मार्टवाटर शामिल है। इसके अलावा या चाय और कॉफ़ी की कोस्टा कॉफ़ी रेंज भी मुहैया करती है। कंपनी अपने ड्रिंक्स में शर्करा की मात्रा कम करने से लेकर बाज़ार में नवाचारी नए उत्पादों की पेशकश तक अपने पोर्टफोलियो में लगातार बदलाव कर रही है।

अपने स्वामित्व में बॉटलिंग परिचालन और फ्रैंचाइज़ी बॉटलिंग सहयोगियों के साथ कंपनी का करीब 4 मिलियन खुदरा दुकानों का मजबूत नेटवर्क है जिसके माध्यम से यह देश भर में करोड़ों उपभोक्ताओं को ताजगी प्रदान करती है। यह लोगों, समुदायों के जीवन में और पृथ्वी के हित में अपने समस्त वैल्यू चेन में जल भराई, पैकेजिंग रीसाइक्लिंग, सस्टेनेबल कृषि पहल और कार्बन उत्सर्जन में कमी के माध्यम से सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास करती है।

अपने बॉटलिंग सहयोगियों के साथ विश्व स्तर पर द कोका-कोला कंपनी में 700,000 से अधिक लोग काम करते हैं। यह दुनिया भर में स्थानीय समुदायों के लिए आर्थिक अवसर का सृजन करने में मदद करती है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.cocacolacompany.com देखें और हमें ट्विटर, इन्स्टाग्राम, फेसबुक और लिंक्डइन पर फॉलो करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here