दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

0
85

खैरथल-तिजारा जिले में फतेहाबाद गांव के पास दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रेवाड़ी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

फतेहाबाद निवासी रामनिवास ने बताया कि उसका भतीजा योगेश (20) अपने दोस्त नितेश (21) के साथ बीबीरानी में गुरुवार देर शाम दीपावली का सामान लेने गया था। वापसी में गांव से करीब एक किलोमीटर पहले ही सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। जिससे योगेश और उसका दोस्त नितेश सहित दूसरी बाइक पर बैठे अन्य दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। नितेश को तुरंत कोटकासिम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं योगेश को परिजन अलवर जिला हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने योगेश को भी मृत घोषित कर दिया। योगेश और नितेश के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

वहीं दूसरी बाइक पर सवार तेज सिंह (40) पुत्र लालसिंह यादव निवासी किशनगढ़बास की भी एक्सीडेंट में मौत हुई है। तेज सिंह के साथ लिफ्ट लेकर आ रहे ​​​​​कोटकासिम के जाटूवास निवासी मिंटू (38) पुत्र शेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रेवाड़ी के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया कि दाे बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। मॉर्च्युरी में रखे शव आज परिजनों को सौंपे जाएगा। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। योगेश के चाचा रामनिवास ने बताया कि उनके भतीजे योगेश की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसका दाे महीने का एक लड़का है, जिसका दशहरे को कुंआ पूजन किया गया था। योगेश फाइनल ईयर का स्टूडेंट था, वहीं उसका दोस्त नितेश भी फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। दोनों बीबीरानी कॉलेज में पढ़ने थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here