ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाश पुलिस हिरासत में

0
186

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। धोखाधड़ी कर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हांसिल की है। पुलिस विभाग के सोशल मीडिया सेल से जारी प्रपत्र के अनुसार पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में कानून व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व सीओ तालबेहट के संयुक्त पर्यवेक्षण में तालबेहट पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। पुलिस ने दो शातिर टप्पेबाजों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार उप निरीक्षक बाली सिंह व उप निरीक्षक प्रवीन कुमार हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें संदिग्ध व्यक्तियों के विचरण करने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत खिमलासा निवासी संदीप पुत्र धनीराम, थाना नाराहट के ग्राम डोंगरा निवासी आनंद पुत्र कोमल व जिला दतिया म.प्र. के थाना बसई क्षेत्र के निवासी रामसहाय पुत्र घमण्डी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से एक अदद मंगलसूत्र जिसमें एक पैण्डिल व 10 मोती पीली धातु जो काले मोतियो पिरोया हुआ है तथा एक अदद मोबाइल कीपैड वाला कम्पनी व रंग सुनहरी काला व एक आधारकार्ड संगीता देवी कोरी नाम का जिसका आधार नं0 994424128016, झुमकी व नथ पीली धातु व एक अदद मोबाइल कीपैड फोन रंग नीला काला व एक अदद अंगुठी लेडीज पीली धातु बरामद की है। पुलिस ने चोरी के माल में झुमकी, अंगूठी, नाक की नथ और मंगलसूत्र बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ धारा 380, 420 व 411 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here