महराजगंज। नेपाल सीमा पर तस्करी पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नौतनवा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बीती रात गश्त और चेकिंग के दौरान पुलिस ने बनैलिया माता मंदिर ओवरब्रिज के पास से एक संदिग्ध अर्टिगा वाहन को रोका, जिसमें सवार तीन लोगों के पास से ₹5 लाख 88 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने इस गिरफ्तारी को तस्करी के खिलाफ अभियान की एक बड़ी उपलब्धि बताया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचा दीपक चौबे (37), निवासी शेखुई, थाना फरेंदा, जनपद महराजगंज, मनोज कुमार गुप्ता (51), निवासी दिलेजाकपुर, थाना कोतवाली, जनपद गोरखपुर, विजय प्रताप यादव (38), निवासी करजहां, थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर हुई। इनके पास से ₹5,88,000 नकद (भारतीय मुद्रा) एक अर्टिगा कार बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार, जब इनसे पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला और नकदी की वैधता को लेकर संदेह हुआ। इस आधार पर उनके विरुद्ध धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तीनों को कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक छोटेलाल, उपनिरीक्षक सचिन कुमार, उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल मनीष गौड़, कांस्टेबल अनुज सिंह रहे।