हाथी के दांत के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

0
212

Three smugglers arrested with ivory teeth

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र(Sonbhadra) जनपद सोनभद्र में संरक्षित वन्य जीवों के अवशेष की तस्करी के अवैध व्यापार में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  दिनांक- 21.06.2021 को थाना करमा पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्तों क्रमशः 1- परमेश्वर प्रजापति पुत्र मुन्नी लाल प्रजापति नि. कुशीनिस्फ थाना घोरावल सोनभद्र 2-भैयालाल मौर्य पुत्र स्व. राम किशोर मौर्य नि. अतरौली थाना घोरावल सोनभद्र 3- धर्मलाल मौर्य पुत्र भैयालाल मौर्य निवासी अतरौली थाना घोरावल,सोनभद्र को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे सें 01 अदद मोटर साइकिल पर बोरे में 02 अदद हाथी का दाँत बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 10 किलो 60 ग्राम (अनुमानित कीमत-2.5 करोड़) है । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना करमा पर मु.अ.सं-68/2021 धारा-9,44,48ए,49,49बी(1),50,51(1),57 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here