Friday, March 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeदस किग्रा अवैध गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

दस किग्रा अवैध गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिले की स्वाट और पटहेरवा पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए जहां दस किग्रा अवैध गांजा बरामद किया है वही इस धंधे में लिप्त तीन तस्करों को भी दबोचने में कामयाब रही। पुलिस तीनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
बता दें कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, निष्कर्षण व परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा लबनिया तिराहा के पास से तीन गांजा तस्कर धर्मेन्द्र कुमार पुत्र गनेश, सलीम अली पुत्र रियाजुद्दीन अली व संतोष बिन पुत्र जगबहादुर बिन निवासीगण रुपही टाड बाजार थाना भीतहा जनपद पश्चिमी चम्पारन बिहार को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल दस किग्रा अवैध गांजा जिसकी (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग डेढ़ लाख) बरामद किया गया। पुलिस तीनो तस्करो के विरुद्ध मादक पदार्थों की तस्करी में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा, प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी समऊर, सुभाष चन्द्र श्रीवत्स, लक्ष्मण सिंह, उ0नि0 मुबारक अली स्वाट टीम, रणजीत व शिवानन्द स्वाट टीम शामिल रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular