राजधानी पुलिस ने फिल्में देखकर अपराध को अंजाम देने वाले तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया

0
113

लखनऊ। राजधानी पुलिस ने मंगलवार को फिल्मों से प्रेरित होकर उसी अंदाज में अपराध को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कैसरबाग पुलिस ने बदमाशों को इन फिल्मी बदमाशों को दबोचा है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इससे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

पकड़े गए आरोपी जुलाई 2019 में एक डॉक्टर से फिल्मी अंदाज में 30 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में जेल भी जा चुके हैं। बताया कि वह फिल्में देखकर अपना प्लान तैयार करते थे। और फिर बिल्कुल फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देते थे।

थाना कैसरबाग में इनके खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है। जिसमें यह तीनों वांछित थे। जिसमें तीनों बदमाशों पर 10-10 हजार का ईनाम भी घोषित था। इन्होंने अपने नाम शरद, मोहसिन और विशाल शुक्ला बताए हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों से अन्य घटनाओं की पूछताछ कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here