मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर धोखाधड़ी कर जमीन एग्रीमेंट करने वाले गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

0
88

इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें भू-माफिया ने मृतक व्यक्ति के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की जमीन हड़पने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक ने मृतक संतोष टंडन के रूप में खुद को पेश कर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए थे।

मामले का खुलासा

2003 में संतोष टंडन की मृत्यु हो चुकी थी। उनकी बेटी प्रियंका टंडन ने 23 नवंबर 2024 को थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ व्यक्तियों ने उनके पिता के नाम पर नकली दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कराया।
इसी मामले में एक अन्य शिकायत अर्पित कुमार अग्रवाल ने दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि नन्हे अहमद, बब्लू कश्यप और ख्वाजुद्दीन समेत 8 लोगों ने साजिश रचते हुए 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

जालसाजी का तरीका

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने मृत संतोष टंडन के स्थान पर एक व्यक्ति (राजू उर्फ राजदीप) को नकली संतोष टंडन बनाकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता बनवाया। इसके बाद इन दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने जमीन का 1.75 करोड़ रुपये में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया और 50 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में ले लिए।

गिरफ्तारी और जांच

पुलिस ने मामले में बब्लू कश्यप, ख्वाजुद्दीन और राजू उर्फ राजदीप को गिरफ्तार किया है। इन तीनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने पहले मृतक संतोष टंडन और उनके भाइयों के नाम जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फिर राजू को संतोष टंडन बनाकर पूरी साजिश को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here