Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeLucknow6 महीनो के लिए ज़िला बदर किए गए अपराधकित प्रवत्ति के तीन...

6 महीनो के लिए ज़िला बदर किए गए अपराधकित प्रवत्ति के तीन लोग

Three people of criminal nature who have been arrested for 6 months in the district

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ (Lucknow)। संवाददाता, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर अपराधिक प्रवत्ति के लोगो के खिलाफ ज़िला बदर की कार्यवाही लगातार चला रहे है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आज भी दो थानो की पुलिस ने अपराधिक प्रवत्ति के तीन लोगो के खिलाफ उत्तर प्रदेश गुन्डा अधिनियम 1970 की धारा 3(3) के तहत ज़िला बदर की कार्यवाही करते हुए लखनऊ जिले से 6 महीनो के लिए ज़िला बदर कर दिया। मड़ियाव पुलिस ने अहलापुर मड़ियाव के रहने वाले 23 वर्षीय रंजीत यादव के खिलाफ ज़िला बदर की कार्यवाही करते हुए उसे 6 महीनो के लिए ज़िला बदर कर दिया। ज़िला बदर की कार्यवाही की ज़द मे आए रंजीत यादव के खिलाफ पहले से पॉच मुकदमे दर्ज है। इसी क्रम मे बन्थरा पुलिस ने ग्राम पहाड़पुर बन्थरा के रहने वाले 32 वर्षीय अखिलेश सिंह उर्फ अनुज सिंह और ग्राम पहाड़पुर बन्थरा के ही रहने वाले 55 वर्षीय लालता प्रसाद को 6 महीनो के लिए ज़िला बदर कर दिया। बन्थरा पुलिस के द्वारा ज़िला बदर किए गए अखिलेश सिंह उर्फ अनुज सिंह के खिलाफ़ बन्थरा थाने में 9 मुकदम दर्ज है। 6 महीनो के लिए ज़िला बदर किए गए लालता प्रसाद के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज है। े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular