सुबह टहलने निकले बुजुर्ग समेत तीन की ट्रक से कुचल कर मौत

0
129

चुनार कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा जी मोड़ हाईवे पर गुरुवार की सुबह टहलने निकले तीन लोगों की ट्रक की चपेट मे आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चुनार थाना क्षेत्र के उस्मानपुर निवासी लालबहादुर वर्मा (67), शुकालू यादव (56) व लल्लन वर्मा (55) प्रतिदिन की भांति गुरुवार की सुबह एक साथ टहलने निकले थे। दुर्गाजी मोड स्थित हाईवे पर आ रही एक तेजरफ्तार ट्रक तीनों को कुचलते हुए निकल गई। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व चुनार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया और तीसरे को ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया, जहां उसकी भी मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी चुनार ने बताया कि पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। वहीं अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here