ऑनलाइन सट्टा खिलाकर दबंगई से जबरन वसूली करने वाले तीन दबोचे

0
36
कोतवाली पुलिस ने किया गिरोह का भाण्डाफोड़

ललितपुर। ऑनलाइन सट्टा खिलाकर अवैध तरीके से लाखों रुपये अर्जित करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुये पुलिस ने नामजद नौ में से तीन शातिर सटोरियों को हिरासत में लिया है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि विगत दिनों आजादपुरा तृतीय निवासी सुजान सिंह पुत्र लाखन सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि कुछ दबंग लोगों द्वारा धन अर्जित उद्देश्य से एक राय होकर, संगठित गिरोह बनाकर व अवैध तमंचे से लैस होकर वादी से जुआ सट्टा ऑनलाइन में हारी हुई रकम जवरजस्ती वसूलने के लिये, मारपीट करते हुए 5 लाख रूपये की मांग कर रहे हैं और 17 हजार रूपये नगद वसूलने के वाद 5 लाख रूपये एक सप्ताह मे देने के लिये दवाव वनाते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी है।

मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल इन्द्रपाल सिंह झांसी के थाना प्रेमनगर अंतर्गत नगरा निवासी धर्मेंद्र साहू व ललितपुर के नई बस्ती निवासी सक्षम तिवारी, झांसी के हंसारी निवासी आकाश, दतिया निवासी अज्जू गोस्वामी, ललितपुर के लक्ष्मीपुरा निवासी अनस और क्षेत्रपाल मंदिर के पीछे सिविल लाइन निवासी अजय कुमार रावत उर्फ अड़ानी पुत्र राजनारायण समेत नौ नामजद लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 191 (3), 190, 51, 308 (5), 119 (1), 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। प्रकरण की जांच के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इन्द्रपाल, अंगद व अजय रावत उर्फ अड़ानी को सुरई घाट मुक्तिधाम के सामने से हिरासत में लिया है।
पूछताछ करने पर इन्द्रपाल ने बताया कि वह सभी ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं। बताया कि दतिया से ऑनलाइन आईडी लेकर सट्टा खिलाकर लोगों से लाखों रुपये कमाये हैं, जो कि आपस में बांट लिये गये। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से चार मोबाइल फोन्स व 12,520 रुपये भी बरामद किये हैं। इस प्रकरण को लेकर एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी व एसपी ललितपुर मो.मुश्ताक के निर्देश और एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही की गयी है। शातिर सटोरियों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र मिश्रा, सदर चौकी इंचार्ज उ.नि.अनुराग शर्मा, उ.नि.दीपक डागर, हे.का.बृजबिहारी सेंगर, का.विक्रम सिंह, का.सूरज सिंह, का.अभिषेक द्विवेदी आदि शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here