कुशीनगर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े कार लूटी

0
212

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर मेडिकल कालेज से रामकोला क्षेत्र के एक गांव में मरीज छोड़ने आया था चालक

कुशीनगर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से मरीज लेकर आए चालक को वापस जाते समय बाइक सवार बदमाशों कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहां कुटी के पास घेर लिया। रिवाल्वर दिखाकर उसकी कार लूट ली और भाग गए। चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से कार बुक कराकर संदीप रावत रामकोला थाना क्षेत्र के देवरिया बाबू गांव के सहजौली टोला अपने घर आए थे। संदीप रावत अपनी मां का मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे थे। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सुबह इस कार को बुक कराकर लाए थे। संदीप और उनकी मां को छोड़ने के बाद चालक अकेले गाड़ी लेकर रामकोला-कप्तानगंज मार्ग से वापस जा रहा था। रामपुर बगहां कुटी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रिवाल्वर के बल पर कर लूट लिया और भाग गए। चालक अब्दुल राजी गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज के पास का रहने वाला है। उसने सूचना रामकोला पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here