लूट की घटना में शामिल तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
96

 

अवधनामा संवाददाता

हजारों की नगदी, अवैध अस्लाह बरामद
फायरिंग में तीन बदमाशों समेत पुलिस कर्मी भी घायल

सहारनपुर। लूट की घटना को अंजाम देेने वाले बदमाशों को क्राइम ब्रांच एवं थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 03 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर उनसे लूट के 50,000 रुपये नगद व अवैध असलहा, कारतूस बरामद किया है। मुठभेड में गोली लगने से तीन बदमाशों समेत एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया।
विगत् 8 जून को कस्बा गागलहेड़ी क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने से एक व्यक्ति से 01 लाख 23 हजार रुपये अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित जावेद पुत्र फिरोज निवासी अल्हेड़ी थाना फतेहपुर, सहारनपुर ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु थाना गागलहेड़ी पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना गागलहेड़ी पुलिस की घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर लुटेरो से भगवानपुर रोड हाईवे फ्लाई ओवर के आगे मुठभेड़ हो गई। पुलिस पार्टी ने बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में तीनो बदमाश अनुज वर्मा पुत्र शशी कुमार वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला बिहार थाना कटघर, मुरादाबाद, हनी वर्मा वुत्र प्रेम वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला बिहार थाना कटघर, मुरादाबाद व अनिल राय पुत्र सिपाही राय निवासी ग्राम बघई थाना गरखा, छपरा (बिहार) घायल हो गये तथा पुलिस पार्टी से आरक्षी मोंटी चौधरी भी घायल हो गया। घायल बदमाशो को लूट के 50,000 रुपये, 03 अवैध तमंचे 315 बोर, 04 खोखा कारतूस, 08 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त की गई आई-10 कार नं0 यूपी 16 जेड-4857 सहित गिरफ्तार किया गया। मौके पर की गई पूछताछ में घायल बदमाशों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है तथा बरामद रुपयों को उक्त घटना से सम्बन्धित होना बताया तथा अन्य रुपये खर्च होना बताया। घायल व गिरफ्तार बदमाशों एवं आरक्षी मोंटी चौधरी को मौके से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल, सहारनपुर में भर्ती कराया गया हैं। घायल व गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किए गए। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुबे सिंह, निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक अजब सिंह, राहुल देशवाल, कांस्टेबल अजय राठी, अनुज कुमार, मोंटी चौधरी व कौशल कुमार शामिल रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here