अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस व क्राइम ब्रांच पुलिस ने बैंक कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट की घटना का खुलासा करते हुए आज तीन लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों रूपये की नगदी, घटना में प्रयुक्त बाईक, मोबाइल फोन, टेबलेट बरामद किया है, जबकि पुलिस को चकमा देकर दो बदमाश भागने में कामयाब रहे।
आज पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन के सभागार मंे लूट की घटना का खुलासा पत्रकारों के सम्मुख करते हुए बताया कि विगत् 17 अगस्त को बन्धन बैंक के कर्मचारी से ग्राम हरडेकी के जंगल में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था, जिसकी रिपोर्ट थाना रामपुर मनिहारान पर दर्ज करायी गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताड़ा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही खुलासे के निर्देश दिये थे, जिस पर थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विनय कुमार व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज सुबह मिली सूचना के आधार पर हरडेकी के जंगल मे लूट की घटना को अजांम देने वाले बदमाशों ग्राम आमवाला से घेराबंद कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पकड़े गये बदमाशों में रोबिन पुत्र राजकुमार निवासी गांव टपरी थाना बड़गांव, संदीप उर्फ कल्लू पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम हलगोवा एवं सचिन पुत्र जंगशेर निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना बड़गांव के कब्जे से लूट की घटना प्रयुक्त बाईक, 5500 रूपये नकद, एक मोबाइल फोन एवं टेबलेट बरामद कर लिया। जबकि इनके दो साथी गोविन्द पुत्र शिरसपाल निवासी मिर्जापुर थाना बडगाव, आकाश पुत्र दह निवासी भगवानपुर थाना बडगाव मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि फरार बदमाशों की सघनता से तलाश की जा रही है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विनय कुमार, एसएसआई कपिल देव, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, क्राईम ब्रांच से संजीव कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार एवं प्रवीण शामिल रहे।