टी20 ब्लास्ट में खेले जाएंगे तीन मैच पीएसएल का फाइनल आज

0
86

Three matches will be played in T20 Blast PSL final today

 

नई दिल्ली (New Delhi) 24 जून 2021 को क्रिकेट की दुनिया में नजरें पीएसल 2021 के फाइनल पर  होंगी. पीएसएल (PSL) 2021 का फाइनल पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और मुल्तान सुल्तांस  (Multan Sultans) के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा इंग्लैंड (England ) के घरेलू टी20 टूर्नामेंट (T20 tournament ) T20 ब्लास्ट (T20 Blast ) में तीन और ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) में भी 3 मैच खेले जाएंगे. अफगानिस्तान (Afghanistan ) के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई (Hazratullah Jazai ) और जोनाथन वेल्स (Jonathan Wells) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पेशावर जाल्मी (Jalmi) ने इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) को प्लेऑफ में आठ विकेट से हराकर चौथी बार पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League)  के फाइनल (PSL Final 2021) में प्रवेश कर लिया. फाइनल में पेशावर का सामना मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans vs Peshawar Zalmi) से होगा, जो पहली बार फाइनल (Final) में पहुंची है. पेशावर जाल्मी  (Zalmi) और मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के बीच मुकाबला 24 जून को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे खेला जाएगा. यह मुकाबला अबु धाबी (Abudhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा.

इंग्लैंड (England) में ही चल रहे टी20 ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट (T20 Blast T20 Tournament ) में 3 मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में मिडलसेक्स (middlesex ) और एसेक्स (Essex ) की टक्कर होगी. वहीं वारविरशर (warwirshar ) और डर्बीशर (derbyshire ) की टीमें भी आमने-सामने होंगी. एक अन्य मैच में ग्लूसेस्टरशर (Gloucestershire ) और ग्लूमोर्गन (Glamorgan) की टीमें भिड़ेंगी. ये तीनों ही मैच भारतीय समय  (indian time) के मुताबिक रात 11 बजे शुरू होंगे.

बांग्लादेश (Bangladesh ) में चल रही ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) में भी गुरुवार को तीन मैच खेले जाएंगे. मोहमेडन स्पोर्टिंग क्लब-गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स क्लब (Mohammedan Sporting Club-Ghazi Group Cricketers Club) के बीच मुकाबला होगा. शेख जमाल ढामोंडी ( Sheikh Jamal Dhamondi) और अबहानी लिमिटेड क्लब ( Abahani Limited Club ) भी आमने-सामने होंगे. प्राइम क्रिकेट बैंक (Prime Cricket Bank ) और गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स (Ghazi Group Cricketers ) की भी टक्कर होगी. प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब 9 Prime Bank Cricket Club ) और प्राइम डोलेश्वर स्पोर्टिंग क्लब (Prime Doleshwar Sporting Club ) के बीच भी मैच खेला जाएगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here