अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। दसवीं वाहिनी प्रांगण में चल रही पाँच दिवसीय उत्तर प्रदेश पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन नॉकआउट दौर के तीन मुकाबले खेले गये।
पहला मैच मेरठ एवं लखनऊ जोन के मध्य खेला गया, जिसमे मेरठ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में भोला चौधरी के 44 रन व सुमित वर्मा के 42 रन की बदौलत 162 रन बनाये, लखनऊ जोन की तरफ से अनिल व सुशांत ने 2-2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ जोन ने निर्धारित 15 ओवर में रिजवी के 73 रन व रामू के 35 रनों की जुझारू पारियों के बावजूद 131 रन ही बना सकी, मेरठ जोन की ओर से उपेंद्र ने 3 विकेट व भोला ने 2 विकेट लिए, इस प्रकार से मेरठ जोन ने इस मुकाबले को 31 रनो से जीतकर सेमी फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी। दूसरा मुकाबला मेजबान पीएसी मध्य जोन एवं पीएसी पश्चिमी जोन के मध्य खेला गया, जिसमे पश्चिमी जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आशीष तोमर के 44 रन व राहुल के 21 रन की पारियों की बदौलत 101 रन बनाने में कामयाब हुई, पीएसी मध्य जोन के तरफ से दिनेश ने 2 विकेट, सुशील व शिवम ने 1-1 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएसी मध्य जोन ने अनिल के 41 रन, अरविन्द के 33 व शुभम के 14 रन की पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य को 9 विकेट से मुकाबले को जीत कर सेमी फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी, पीएसी पश्चिमी जोन के तरफ से एक मात्र विकेट राहुल ने लिया। तीसरा मैंच बरेली जोन एवं रेडियो जोन के मध्य खेला गया, जिसमे बरेली जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में हेमराज के 59 रन व अन्नू चपराना के 40 रन की बदौलत 168 रन बनाये, रेडियो जोन की तरफ से राहुल ने 2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेडियो जोन ने 8 विकेट खोकर सिर्फ 108 रन ही बना सकी, रेडियो जोन के तरफ से सबसे ज्यादा राजेश सिंह ने 33 रन बनाये, वहीं बरेली जोन के गेंदबाज अन्नू चपराना ने 3 विकेट व साहिल ने 2 विकेट लिए, इस प्रकार से बरेली जोन ने इस मुकाबले को 60 रनो से जीत सेमी फाइनल में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बन गई। इस अवसर पर सह-आयोजन सचिव/सेनानायक सुनील कुमार सिंह, सहायक सेनानायक राम रतन, सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर चंद्रेश राव, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र यादव, सहायक शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।