टैंकर और डम्पर में हुई सीधी टक्कर, हाईवे पर लगा लम्बा जाम। महत्वपूर्ण
मौदहा हमीरपुर।कस्बे के बाहर से निकलने वाले नेशनल हाईवे 34 पर मंगलवार सुबह हुई टैंकर और ट्राला की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।हाईवे पर लम्हा जाम लग गया।और देखते ही देखते क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह से यातायात बहाल करा मामले की जांच की।
मंगलवार की सुबह करीब साढे नौ बजे नेशनल हाईवे 34 (कानपुर सागर मार्ग) में कोतवाली क्षेत्र के मवईया के निकट डम्पर यूपी 78 एचटी 8862 और टैंकर यूपी 95 टी 9548 सीधी टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और दोनों वाहनों के चालकों सहित अन्य सवारियां वहीं पर फंस कर रह गई।घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और उसके बाद नेशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारियों और टीम ने किसी तरह क्रेन और कटर की सहायता से गाडियों में लोगों को निकाल कर गंभीर हालत में इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही डम्पर चालक लखनऊ निवासी गोविंद (35) पुत्र गंगा प्रसाद और टैंकर चालक महोबा के भटीपुरा निवासी बफाती (40) पुत्र शिबबू की मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है जहां पर एक और घायल की मौत की जानकारी मिल रही है लेकिन आधिकारिक तौर पर जिम्मेदारों ने दो मौतों की पुष्टि की है।
घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लम्बा जाम लग गया, जिसपर फायर ब्रिगेड, नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीम के साथ ही कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा कर यातायात व्यवस्था को बहाल किया।
हादसे की भयावहता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार यादव और अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की बात कही।
इस दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी के आरपीओ संदीप चौधरी ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चार घायलों को एम्बुलेंस और अपने वाहनों से मौदहा सीएचसी पहुंचाया और उसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए रोड क्लीयर कराने का काम कर रहे हैं उनकी टीम में पैरामेडिकल आयुष सचिन और अखिलेश पचौरी हैं।एक्सीडेंट सम्भवतः ओवरटेकिंग के चलते हुआ है और अब हाईड्रा द्वारा वाहनों को हटाने का काम कर रहे हैं।वहीं अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि मौदहा थाना क्षेत्र के मवईवा मे एक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हुई है और दो घायलों हुए हैं मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।