कुशीनगर में शौचालय की टंकी में गिरने से दो सफाईकर्मी भाइयों समेत तीन की मौत

0
168

 

 

अवधनामा संवाददाता

मौके पर पहुंचे एसपी, फायर ब्रिगेड की मदद से शव को निकालने की कोशिश
पडरौना नगर के आवास विकास कालोनी का मामला
कुशीनगर। पडरौना शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में शौचालय की टंकी साफ करने पहुंचे दो सफाई मजदूरों की टंकी में गिर कर दम घुटने से मौत हो गयी। उन्हें देखने पहुंचे गृहस्वामी के चालक की भी टंकी में गिरने से जान चली गई। मौके पर एसपी के अलावा प्रशासनिक अमला पहुंचा। फायर ब्रिगेड की मदद से शवों को निकलवाया गया।
बता दें कि पडरौना के आवास विकास कॉलोनी निवासी ठेकेदार दयाशंकर सिंह ने गुरुवार की शाम को दो सफाई मजदूरों को टंकी साफ करने के लिए बुलाया था। शहर के गायत्रीनगर निवासी सफाई मजदूर रवि (35) व छोटेलाल (30) पुत्रगण सुरेश पहुंचे। तब दयाशंकर सिंह व उनका ड्राइवर संजय मद्धेशिया (40) निवासी शिवपुर, थाना कसया घर पर ही मौजूद थे। दोनों मजदूर सफाई करने के लिए मकान के पीछे स्थित टंकी का ढक्कन हटाकर नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे तभी टंकी से इतनी जहरीली गैस निकली की बेहोश होकर दोनों टंकी में गिर गए। उस वक्त गृहस्वामी के परिवार का कोई टंकी के आस-पास मौजूद नहीं था।
काफी देर बाद तक जब वे नहीं लौटे तो दयाशंकर सिंह ने चालक को पीछे जाकर देखने को कहा। चालक संजय ने टंकी में झांका तो वह भी जहरीली गैस से बेहोश होकर टंकी में गिर पड़ा। कुछ देर बाद दयाशंकर सिंह परिवार के अन्य लोगों के साथ पहुंचे तो शोर मचाया तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। कुछ ही देर में नगर पालिका व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगा कर टंकी से पानी निकलवाया गया। तब जाकर एक शव बरामद हुई। शाम सात बजे तक अन्य दोनों शवों की तलाश की जा रही थी। मौके पर पहुंचे एसपी धवल जायसवाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि तीनों की दम घुटने से मौत हुई है। डेडबॉडी निकालने के बाद क्या कार्रवाई की जा सकती है, देखा जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here