Friday, March 7, 2025
spot_img
Homekhushinagarकुशीनगर में आग से दो मासूमों समेत तीन की जलकर मौत, सीएम...

कुशीनगर में आग से दो मासूमों समेत तीन की जलकर मौत, सीएम ने जताया दुख

अवधनामा संवाददाता

इस अग्निकांड में कई लोगों के घर शादी के लिए रखा सामना भी जलकर राख हो गया

जटहां बाजार थाना क्षेत्र के बाजूपट्टी गांव में खाना बनाते समय लगी आग

कुशीनगर। जटहा बाजार थाना क्षेत्र के बाजूपट्टी गांव में आग से जलकर दो मासूमों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि घर आए रिश्तेदार के लिए दोपहर में मछली बनाते समय चूल्हे से उठी चिनगारी ने तबाही मचा दी। तेज हवा के चलते पल भर में ही आग की लपटें विकराल हो गईं। करीब डेढ़ घंटे तक आग कोहराम मचाती रही। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताया है और मृतक परिवार को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है। डीएम व एसपी मौके पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार जटहा थानाक्षेत्र के भैरोगंज बाजीपट्टी मे रविवार को दोपहर में खाना बनाते समय लगी आग लगी आग के चपेट मे आने से 65 वर्षीय बुजुर्ग ठाकुर राजभर पुत्र जगर्ननाथ के साथ छह वर्षीय सोनामिका पुत्री राजेन्द्र चौहान व पांच सौम्या पुत्री नागेंद्र की दर्दनाक मौत हो गयी। देखते ही देखते राजभर टोले की करीब 60 रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचतीं तब तक तबाही मच चुकी थी । लपटें ऐसी उठीं कि किसी को आग बुझाने या उसमें फंसे लोगों को बचाने का मौका तक नहीं मिला। बडी मशक्कत के साथ फायरब्रिगेड की टीम ग्रामीणो की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। भीषण आग में हुई दर्दनाक मौतों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। इस ह्दर विदारक घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए मृतको के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की।

घटना की कहानी ग्रामीणों की जुबानी

ग्रामीणों की माने तो गाँव के बाजार टोला निवासी महेश चौहान के घर दोपहर करीब एक बजे मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी की आग पर मछली बनायी जा रही थी। इस दौरान निकली आग कीमचिंगारी फूस की झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया पकड़ ली और देखते देखते आस-पास की झोपड़ियाँ धू-धूकर जलने लगी। करीब 60 से ऊपर रिहायशी झोपड़ियाँ जलकर राख हो गयीं। गाँव के बाजार टोला में पश्चिमी छोर से लगी आग पूरब और दक्षिण तक के घरों को अपने जद में ले लिया। बताया जा रहा है कि घर के अन्दर रखे गैस सिलिंडरों के फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। समाचार लिखे जाने तक घरों के जलने की संख्या व नुकसान का आँकलन नहीं किया जा सका।

सीएम ने चार चार लाख रुपए सहायता की घोषणा की

भीषण आग में हुई दर्दनाक मौतों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कुशीनगर जिले के डीएम रमेश रंजन, विधायक मनीष जायसवाल, व एसपी धवल जायसवाल ने पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतको के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular