मौदहा, 02 मई 2025: राष्ट्रीय राजमार्ग 34 मे वाकाय रिलायंस पेट्रोल पंप मौदहा के निकट शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गेहूं लादकर बाजार जा रहे एक ट्रैक्टर को बेकाबू डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक भूतपूर्व लेखपाल समेत तीन किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि सड़क पर ट्रैक्टर से बिखरा गेहूं दूर-दूर तक फैल गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल मौदहा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर चालक को संभलने का मौका ही नहीं मिला।हादसे से आक्रोशित स्थानीय किसानों और ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की अनियंत्रित गति के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच जारी है।इस घटना से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई और सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं। प्रशासन ने घायलों के इलाज और मामले की जांच के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है