अवधानामा संवाददाता
भैंसहां नहर के पास सांसद ने किया भूमि पूजन
कुशीनगर। पर्यटन विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर 4.25 करोड़ रुपए की लागत से तीन प्रवेश द्वार का निर्माण कराएगा। जिले में प्रवेश करने वाले लोगों को यह द्वार बुद्धकालीन सभ्यता की यादों को ताजा करेगा और महात्मा बुद्ध की धरती पर आने का अहसास कराएगा। भैंसहा नहर के पास सांसद विजय कुमार दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया।
बुद्धनगरी को विश्व मानचित्र पर चमकाने के लिए पर्यटन विभाग लगातार कार्य करा रहा है। एनएच-28 पर जिले की विशिष्टता का समेटते हुए प्रवेश द्वार कांप्लेक्स बनेंगे। ये प्रवेश द्वार महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली में पूर्व, पश्चिम समेत विभिन्न दिशाओं से आने वाले पर्यटकों व सैलानियों को आकर्षित भी करेंगे। इनका निर्माण जल्द आरंभ होगा। पर्यटन सूचना अधिकारी डाॅ. प्राण रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश राज्य योजना के तहत 4.25 करोड़ रुपये से भैंसहा, कुशीनगर-देवरिया मोड़ व बरवां जंगल निरंकारी सत्संग भवन के पास बनाया जाएगा। सांसद विजय कुमार दुबे ने बताया कि जिले की मुख्य सड़कों पर प्रवेश द्वार बनाने का मकसद कुशीनगर की पहचान को विश्व विख्यात करना है। प्रवेश द्वार आने वाले पर्यटकों व सैलानियों को आकर्षित करेंगे। प्रवेश द्वार पर पर्यटन संबंधी आकर्षक ढंग से स्लोगन भी उकेरे जाएंगे। इसकी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) है। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सभासद सूर्य नाथ यादव, रामायण कुशवाहा, अनिल प्रताप राव, सुमित त्रिपाठी, पुण्य प्रकाश तिवारी, दिनेश तिवारी, विपुल कुमार दुबे, शंभू गुप्ता, विनोद गिरी, राकेश गिरी, सूरज वर्मा, चंद्रशेखर सिंह, रविशंकर सिंह, आद्या पांडेय, राहुल मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।