पटाखा जलाते समय कमरे में लगी आग, दो बच्चों व महिला की झुलस कर मौत

0
81

हावड़ा जिले के उलूबेड़िया में शुक्रवार रात आतिशबाजी के दौरान आग लगने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब घर के अंदर बच्चे फुलझड़ी जला रहे थे, तभी आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद बालक, बालिका और महिला गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह घटना गत शाम करीब सात बजे उलूबेड़िया के बाजारपाड़ा इलाके में हुई। बच्चों के फुलझड़ी जलाते ही आग फैलने लगी, जिससे पूरे कमरे में धुआं और आग फैल गई। शनिवार को पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कमरे में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों और पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

वहीं, कोलकाता के पाटुली इलाके में भी बम विस्फोट से दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि एक किशोर ने खेलते समय बम को गेंद समझ कर उठा लिया, जो तुरंत फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर पाते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया और मौके पर जांच शुरू कर दी। शनिवार को भी इलाके में माहौल तनावपूर्ण है और अतिरिक्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here