शिक्षा को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से मजबूत करने का उद्देश्य
शनिवार को भारत सरकार की योजना पोषण भी पढाई भी के अंतर्गत विकास खंड जामों के सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। समापन प्रमुख जामों अनिल सिंह व जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र वितरण करके किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण एवं शालापूर्ण शिक्षा को आँगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से और मजबूत करने के उद्देश्य से पोषण भी पढाई भी पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहली गुरु मां है तो दूसरी गुरु आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। इसलिए कार्यकत्री अपने दायित्वों का निर्वहन एक मां की तरह से करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले दिन पोषण दूसरे दिन पढ़ाई व तीसरे दिन पोषण व पढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया।
सीडीपीओ जामों अरविंद व्यास, सीडीपीओ गौरीगंज संतोष कुमार गुप्ता ने शालापूर्व शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्त्व, समावेशी शिक्षा, आईसीडीएस विभाग द्वारा दी जाने वाली 6 सेवाओ के बारे में विस्तार से बताया l प्रशिक्षण कर्ताओं में सुरेश गुप्ता व सुरेश यादव रॉकेट लर्निंग , राखी गुप्ता, दिनेश सिंह किरन सिंह, उज्जवल लाल मुख्य सेविकाओं द्वारा बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पोषण के साथ पढाई, साथ ही गर्भवती महिलाओ की देखभाल एवं स्तनपान, के बारे में जानकारी दी गई।
यूनिसेफ के जिला समन्वयक अनुराग कमल ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता के बारे में तथा सी एम फेलो शत्रुधन श्रीवास्तव ने आकांक्षात्मक ब्लॉक् से संबंधित इंडिकेटर पर कार्य करने को जानकारी दी गई।
Also read