यशोदा एजुकेशनल ऐकडमी में तीन दिवसीय खेल उत्सव का हुआ शुभारंभ

0
79
कुदरहा, बस्ती। बहादुरपुर विकासखंड के यशोदा एजुकेशनल ऐकडमी भेड़वा में तीन दिवसीय खेल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बहादुरपुर शैलेंद्र दुबे व विशिष्ट अतिथि पंडित आनंद मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व खेल ध्वज फहराकर किया। विद्यालय में प्रतिवर्ष होने वाला यह खेल उत्सव तीन दिनों तक चलेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शैलेंद्र दुबे ने कहा कि हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है, इसलिए सभी को खेलना चाहिए। ग्रामीण अंचल में संचालित हो रहे यशोदा एजुकेशनल ऐकैडमी द्वारा मानसिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका ऐसे ही आयोजन देते हैं। खेल के पहले दिन 100 मीटर 200 मीटर की दौड़, खो खो, और कबड्डी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आनंद दुबे,ओमकार चौधरी, दुर्गा प्रसाद ओझा, प्रभाकर प्रसाद, दीपक दुबे, राजकिशोर, अनुज शुक्ला, मधु वर्मा, वंदना मिश्रा, रिया वर्मा, तनु मिश्रा, महिमा वर्मा, शिवानी पासवान, महिमा ओझा, सौम्या, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here