तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ उद्घाटन

0
115

अवधनामा संवाददाता

गंभीरपुर,आजमगढ़। अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज मुहम्मदपुर में स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल राजिक द्वारा किया गया ।प्रशिक्षण डॉक्टर जयंत कुमार पांडेय ,मोहम्मद सादिक और गोविंदा चौहान द्वारा दिया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए जयंत कुमार पांडेय ने बताया कि स्काउट एक ऐसा विधा है जिसे हमें विपरीत परिस्थितियों में जीने का सहारा देता है। इस में सर्वप्रथम स्काउट समाज के अंतिम पायदान के लोगों की सेवा का अवसर प्रदान करता है ।कार्यक्रम का सफल निर्देशन आलोक कुमार श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम में स्काउट प्रभारी जफर आलम और गाइड प्रभारी मिठाई लाल यादव कार्यक्रम में स्काउट और गाइड को अच्छी शिक्षा देने पर बल दिया तथा बताया कि स्काउट गाइड को अपने जीवन में अनुशासन का पालन आवश्यक है ।अगर हम अनुशासन को अपने जीवन में अपना ले तो हमारा जीवन सफल हो जाता है ।प्रशिक्षण में लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here